Bihar Election 2020: पीएम मोदी बोले, मां तुम छठ शान से मनाओ, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

PM Narendra Modi: छपरा की रैली में पीएम मोदी ने छठ पहापर्व के बहाने बिहार की महिलाओं को दिया चुनावी संदेश

Updated: Nov 01, 2020, 10:17 PM IST

Photo Courtesy: Livemint
Photo Courtesy: Livemint

छपरा। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने छठ पूजा के नाम पर मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। पीएम ने छपरा की रैली में बिहार की महिलाओं को भरोसा दिलाया कि कोरोना काल में किसी भी मां को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा कैसे मनाएंगे। उन्होंने कहा, 'मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।'

पीएम मोदी ने रविवार को छपरा की रैली में दिए अपने भाषण में कहा, 'कोरोना काल में गरीब का चूल्हा जलता रहे, उसे दिवाली और छठ में तकलीफ न हो इसके लिए हमारी सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया। आठ महीने हो गए, इसके बावजूद सरकार ने गरीब भाइयों के लिए अपना खजाना खोल रखा है।'

और पढ़ें: गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से मर रहा है देश, पीएम फोटोशूट में व्यस्त, मोदी के तोता प्रेम पर लोगों का रिएक्शन

तुम छठ की तैयारी करो मां, तुम्हारा बेटा भूखा नहीं सोने देगा: मोदी

मोदी ने इस दौरान बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'कोरोना काल में किसी मां को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा कैसे मनाएंगे! मां,तूने अपने इस बेटे को दिल्ली मैं बिठाया है, क्या वह तुम्हारी छठ पूजा की चिंता नहीं करेगा! मां! छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है। मां तुम्हारा यह बेटा तुम्हें भूखा नहीं सोने देगा।'

मोदी ने आगे कहा की जब छठी मईया की पूजा के दौरान, गंगाजी के किनारे हजारों-हजार महिलाओं की भीड़ जुटती है, तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है, साफ गंगा जी का पानी, स्वच्छता। गंगा जी के पानी को स्वच्छ करने के लिए बीते कुछ वर्षों में जो प्रयास हुए हैं, उसका असर आप भी देख रहे हैं।'

और पढ़ें: प्याज ने सेंचुरी तो आलू ने लगाई हाफ सेंचुरी, बीजेपी के लिए महंगाई डायन नहीं भौजाई है

डबल-डबल युवराज, राहुल-तेजस्वी पर तंज

पीएम मोदी ने इस रैली के दौरान महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। पीएम ने तेजस्वी के डबल इंजन की सरकार वाले आरोपों पर तंज कसते हुए कहा, 'आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।'