Kiran mazumdar Shaw: बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ पॉजिटिव

Biocon Chairperson: दुनिया भर के चुनिंदा सफल महिला उद्योगपतियों में शुमार होती हैं बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ

Updated: Aug 18, 2020, 11:04 PM IST

बैंगलूरु। देश की चुनिंदा फार्मा कंपनी में से एक बायोकॉन लिमिटेड की कर्ताधर्ता किरण मजूमदार शॉ भी अब कोरोना संक्रमित हो गई हैं। सोमवार देर रात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। मजूमदार ने लिखा, 'मुझे कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण हैं, मुझे उम्मीद है कि यह जल्दी ठीक हो जाएगा।' 

मजूमदार के कोरोना से संक्रमित होने की खबर मिलते ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। थरूर ने लिखा है ' यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि आप कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। हम सब आपको जल्द स्वस्थ देखना चाहता हैं। जल्द ठीक हो जाओ दोस्त।' 

बता दें कि किरण मजूमदार शॉ का नाम दुनिया भर के चुनिंदा सफल महिला उद्योगपतियों में शुमार है। वे बैंगलूरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन और निदेशक भी हैं। 67 वर्षीय मजूमदार पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुकी हैं। अब जबकि उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर है, सब उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 

रूस की वैक्सीन पर उठाए थे सवाल 

किरण मजूमदार शॉ ने रूस द्वारा तैयार की गई वैक्सीन के दावों पर सवाल खड़े किए थे। मजूमदार ने कहा था कि क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे सामने आने से पहले ही वैक्सीन लॉन्च करने के दावों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मजूमदार ने कहा था कि पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे अभी दुनिया के सामने नहीं आए हैं। लिहाज़ा मजूमदार ने कहा था कि इस दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इस हिसाब से दुनिया के तमाम देश अभी कोरोना वैक्सीन बना बनाने के लिए ट्रायल में रूस से आगे हैं।