कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी के पति पर लगाया एमपी में ज़मीन हड़पने का आरोप, चिट्ठी लिखकर पूछे तीखे सवाल

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी से सांसद निधि घोटाले समेत कई मुद्दों पर सवाल पूछे हैं

Updated: Dec 26, 2020, 10:35 PM IST

Photo Courtesy : StarsUnfolded
Photo Courtesy : StarsUnfolded

नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने मध्य प्रदेश के उमरिया में अवैध ढंग से ज़मीन हड़पने का आरोप लगाया है। दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी से यह भी पूछा है कि उनके पति ने जो ज़मीन हड़पी है, उसमें उनकी कितनी हिस्सेदारी है? कांग्रेस नेता ने यह सवाल स्मृति ईरानी के नाम लिखी एक चिट्ठी में पूछा है। चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री से कई और आरोपों के बारे में भी सवाल किए गए हैं, जिनमें सांसद निधि में घोटाले का इल्ज़ाम भी शामिल है।  

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी के नाम अपनी चिट्ठी में दीपक सिंह ने पहला ही सवाल मध्य  प्रदेश में ज़मीन हड़पने के आरोप के सिलसिले में पूछा है। कांग्रेस नेता ने लिखा है, 'मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर तहसील के कुचवाही गांव में नेशनल पार्क के पास की जमीन जो आपके पति ने अवैध तरीके से हड़प ली है उसमें आपकी भागीदारी कितनी है ?'

मध्य प्रदेश में ज़मीन हड़पने का क्या है विवाद

दरअसल, स्मृति के पति को लेकर यह विवाद काफी समय से चल रहा है जिसमें जुबिन पर आरोप है कि वज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास करोड़ों की जमीन उन्होंने अपनी फर्म के नाम पर रजिस्ट्री करवा ली है। मामले का खुलासा तब हुआ था जब केंद्रीय मंत्री रहते हुए स्मृति यहां आई थीं और जमीन की घेरेबंदी करवा रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने एक स्कूल के खेल के मैदान की भी घेराबंदी करवा ली थी। 

सांसद निधि में घोटाले का भी लगाया आरोप

दीपक सिंह की चिट्ठी का दूसरा सवाल भी एक घोटाले के आरोप से ही जुड़ा है। उन्होंने लिखा है, 'आपकी सांसद निधि में घोटाला हुआ जिसमें कार्यदायी संस्था से रिकवरी के भी आदेश हुए हैं। उसमें आपकी कितनी हिस्सेदारी है?' यह मामला स्मृति ईरानी द्वारा गोद लिए गए गुजरात के आणंद जिले के माघरोल गांव से जुड़ा है। कांग्रेस ने सीएजी का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद निधि के जरिए किए गए काम में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है और नियमों की अनदेखी भी की है।

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर पीछे कुर्सी मिलने पर भड़कीं, मुख्यमंत्री के आने से पहले कार्यक्रम छोड़कर गईं

स्टील फैक्ट्री की नीलामी का मसला

कांग्रेस नेता ने आगे पूछा है कि मालविका स्टील फैक्ट्री जनपद अमेठी की नीलामी में आपकी भागीदारी कितनी है? दरअसल, यह आरोप पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी के उस खास प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है जिसके तहत उन्होंने अमेठी के विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जगदीशपुर में 740 एकड़ में एशिया के सबसे बड़े मालविका स्टील प्लांट की स्थापना कराई थी। उस वक़्त इस प्रोजेक्ट लागत 9447 करोड़ रुपये थी। कांग्रेस का आरोप है कि साल 2009 में राहुल गांधी ने इस प्लांट को पुनर्जीवित किया था, लेकिन स्मृति ईरानी ने अमेठी की सांसद बनते ही उसे मात्र 61 करोड़ में नीलाम कर दिया, जिसमें कमीशन भी खाया गया। 

कांग्रेस एमएलसी का अगला सवाल यह है कि 13 रुपये किलो चीनी अमेठीवासियों को कब मिलेगी? दीपक का आखिरी सवाल यह है कि, 'कृषि ज्ञान केन्द्र जो कि श्री राहुल गांधी जी द्वारा जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में स्थापित कराया गया था उसे आपकी सरकार में बन्द क्यों कर दिया गया है?'

क्या स्मृति ईरानी देंगी आरोपों के जवाब

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी से यह तमाम सवाल पूछते हुए यह भी लिखा है कि अमेठी के लोग आपसे इन सवालों के जवाब चाहते हैं। उम्मीद है आप जवाब देंगी, वरना मान लिया जाएगा कि इसमें आपकी भागीदारी निश्चित रूप से है। अब देखना यह है कि स्मृति ईरानी इन आरोपों का क्या जवाब देती हैं।