BRS, BJP और AIMIM तीनों मिले हुए हैं, तेलंगाना में केसीआर और ओवैसी पर बरसे राहुल गांधी

विजयभेरी यात्रा में शामिल होने तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि देश में BJP विपक्ष के नेताओं के पीछे CBI, ED, IT लगाती है। BJP विपक्ष को डराने के लिए उन पर केस डालती है। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं होती?

Updated: Oct 19, 2023, 09:33 AM IST

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में पार्टी के चुनावी अभियान को धार दे रहे हैं। राहुल गांधी विजयभेरी यात्रा में शामिल होने तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी, सीएम केसीआर और एआईएमआईएम के असद्दुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि BRS, BJP और AIMIM तीनों मिले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों से मेरा और मेरे परिवार का जो रिश्ता है, वो राजनैतिक रिश्ता नहीं है। यह मोहब्बत का रिश्ता है।

गुरुवार सुबह 11 बजे राहुल गांधी ने जयशंकर चौक से पन्नूर विलेज तक निकाली गई विजयभेरी यात्रा में हिस्सा लिया। यात्रा के समापन के बाद राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार आते ही हम जातिगत आधारित गणना करवाएंगे। दुकानदारों की जेब से GST निकलती है और अडानी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए। इसलिए जातिगत जनगणना जरूरी है, उससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके पास हिंदुस्तान का कितना धन है।'

राहुल ने कहा, 'देश में BJP विपक्ष के नेताओं के पीछे CBI, ED, IT लगाती है। BJP विपक्ष को डराने के लिए उन पर केस डालती है। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं होती? ऐसा इसलिए है क्योंकि BJP और BRS एक हैं... BJP और तेलंगाना के मुख्यमंत्री मिले हुए हैं। देश में कोई भी नरेंद्र मोदी से, BJP-RSS और नफरत से लड़ रहा है तो उसका नाम राहुल गांधी है। ये पूरा देश जानता है, क्योंकि ये विचारधारा की लड़ाई है।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'कांग्रेस की सरकार आने पर तेलंगाना की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2,500 रुपए मिलेगा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और बस में फ्री यात्रा मिलेगी। हम यहां आपसे झूठा वादा नहीं करने आएं हैं, जैसे KCR ने आपसे जमीन देने का झूठा वादा किया था।' राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात करते हुए कहा कि इससे पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग के लोग हैं और किसकी कितनी भागीदारी है। ये देश के एक्स-रे जैसा है और इससे यह भी मालूम होगा कि देश का धन कैसे बांटा जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, 'आज देश के सबसे अमीर लोगों का अरबों रुपये का कर्ज माफ हो जाता है। लेकिन एक किसान अपना बैंक लोन माफ कराना चाहे तो उसे मारकर भगा देते हैं। दुकानदारों की जेब से जीएसटी निकलती है और अडानी जी की जेब में चली जाती है। ऐसा देश हमें नहीं चाहिए। जब भी मैं बीजेपी से लड़ता हूं, मेरे ऊपर केस कर दिया जाता है। मेरा घर और लोकसभा की सदस्यता मुझसे छीन लिया गया।'