सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत

रंजीत सिन्हा नवंबर 2012 में सीबीआई के डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले सिन्हा आईटीबीपी के डीजी रहे थे

Updated: Apr 16, 2021, 06:04 AM IST

Photo Courtesy: Outlook
Photo Courtesy: Outlook

नई दिल्ली। सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई है। 68 वर्षीय रंजीत सिन्हा गुरुवार रात को कोरोना से संक्रमित हुए थे। शुक्रवार सुबह करीबन 4 बजे रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित हुए दिग्विजय सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

रंजीत सिंह नवंबर 2012 में सीबीआई के डायरेक्टर नियुक्त हुए थे। सीबीआई के डायरेक्टर नियुक्त होने से पहले सिन्हा आईटीबीपी के डीजी रहे थे। रंजीत सिन्हा पटना और दिल्ली सीबीआई में भी वरिष्ठ पदों पर रहे थे। सिन्हा 1974 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर थे। सीबीआई के डायरेक्टर रहते समय सिन्हा पर कोयला घोटाले की जांच को प्रभावित करने का आरोप भी लगा था। 

यह भी पढ़ें : शहडोल: कोरोना के बीच भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने मनाया जन्मदिन, कोरोना के नियमों की उड़ाई धज्जियां

देश भर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। आज ही तीन कांग्रेस नेताओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और जिग्नेश मेवाणी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।