CBSE Board Exam 2021 Datesheet: सीबीएसई ने जारी की बोर्ड परीक्षा की तारीख, 4 मई से 11 जून तक परीक्षाएं

दसवीं की परीक्षा सात जून को और 12वीं की परीक्षा ११ जून को होगी समाप्त

Updated: Feb 02, 2021, 12:36 PM IST

CBSE Exam 2021 Datesheet आ गयी है। सीबीएसई ने दसवीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेंगी।बारहवीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। जबकि दसवीं की सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित होंगी।दसवीं की सभी परीक्षाएं कुल 18 दिनों में आयोजित की जाएंगी। जबकि दोनों बारहवीं की सभी परीक्षाएं कुल 31 दिनों में आयोजित की जाएंगी।

 

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों के इंतज़ार को खत्म करते हुए परीक्षा की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि हमने कोशिश की है कि प्रमुख विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतर रहे ताकि छात्रों को तैयारी करने के लिे समय मिल सके। छात्रों को गुड लक कहते हुए निशंक ने एक वीडियो भी जारी किया है। ट्विटर पर जारी इस वीडियो में शिक्षा मंत्री ने एक्जाम का पूरा ब्यौरा दिया है।

पोखरियाल ने बताया है कि परीक्षा परिणाम पंद्रह जुलाई तक आ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद समय पर मूल्यांकन और परिणाम घोषित करना हमारा लक्ष्य होगा।