शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की दसवीं बारहवीं की परीक्षा का किया ऐलान,4 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है

Updated: Jan 02, 2021, 12:54 AM IST

Photo Courtesy : India Tv
Photo Courtesy : India Tv

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई दसवीं बारहवीं की परीक्षाओं की घोषणा कर दी है।  शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो जाएंगी। दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। परिणामों का एलान जबकि 15 जुलाई तक किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो जाएंगी। जबकि लिखित परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। देश भर में 4 मई से 10 जून तक परीक्षा पूरी कराने की कोशिश रहेगी। जबकि 15 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।