जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए छिंदवाड़ा का बेटा शहीद, 8 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे

35 साल के कबीर दास छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। 2011 में उन्होंने सीआरपीएफ जॉइन की थी। 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी।

Updated: Jun 12, 2024, 06:06 PM IST

छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जवान कबीर दास उईके शहीद हो गए। मंगलवार रात 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। इसमें सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास गोली लगने से घायल हो गए थे। बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।

35 वर्षीय कबीर दास छिंदवाड़ा की बिछुआ तहसील के पुलपुलडोह के रहने वाले थे। 2011 में उन्होंने सीआरपीएफ जॉइन की थी। 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी। परिवार में मां इंदरवति उईके, पत्नी ममता उईके और छोटा भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता का निधन हो चुका है।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कठुआ और डोडा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद, राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान घायल

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल कबीर का अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव पुलपुलडोह में होगा। शव विशेष वाहन से नागपुर से गांव लाया जाएगा। मां ने बताया कि 8 दिन पहले ही 20 दिन की छुट्‌टी के बाद वे ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी पोस्टिंग भोपाल में होने वाली थी। हालांकि, इससे पहले आतंकियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गए।

कबीर दास के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'जम्मू कश्मीर के कठुआ में कल हुए आतंकवादी हमले में छिन्दवाड़ा के पुलपुलडोह निवासी CRPF जवान श्री कबीर दास शहीद हो गए। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले छिंदवाड़ा के वीर सपूत पर हमें गर्व है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे। दुख की घड़ी में पूरा छिंदवाड़ा परिवार उनके साथ है।'