Rajasthan: Highcourt CJ इंद्रजीत महंती कोरोना पॉजिटिव

Ashok Gehlot: हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Updated: Aug 17, 2020, 08:57 PM IST

courtsey : Patrika
courtsey : Patrika

जयपुर : राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। महंती का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जयपुर बेंच पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। चीफ जस्टिस शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे लिहाजा अब कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी। 

सीएम गहलोत ने ट्वीट किया है कि मुझे जानकारी मिली है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, इंद्रजीत महंती कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने अक्टूबर 2019 को वरिष्ठ न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। 11 नवंबर, 1960 को उड़ीसा के कटक में जन्मे मोहंती ने पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग से स्कूली शिक्षा पूरा करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया और 1989 से लेकर 2006 उड़ीसा बार कॉउन्सिल के सदस्य रहे। उन्हें 30 मार्च 2006 को उड़ीसा हाइकोर्ट में और उसके बाद 14 नवंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्त किया गया था।

उधर राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार रात तक बढ़कर 862 हो गई है जबकि 1287 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस दौरान संक्रमण के रिकार्ड 1287 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 59,979 हो गयी जिनमें से 13,863 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं।