ममता का मोदी पर पलटवार, बोलीं, परिवर्तन बंगाल नहीं दिल्ली में होगा
पीएम मोदी की रैली के थोड़ी देर बाद सिलीगुड़ी में बोलीं ममता बनर्जी, ऐसा झूठा प्रधानमंत्री देश ने कभी नहीं देखा, चुनौती भरे अंदाज़ में कहा, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोलकाता की रैली में ममता बनर्जी का खेल खत्म करने का एलान किया, तो ममता ने सिलीगुड़ी में एलान कर दिया कि परिवर्तन तो होगा, लेकिन बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा। ममता ने मोदी की कोलकाता की रैली के मुकाबले आज सिलीगुड़ी में रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे पर पदयात्रा निकाली। मोदी के लिए बनाए गए आलीशान एयरकंडीशन्ड मंच पर जहां भव्यता का बोलबाला था, वहीं ममता बनर्जी आम लोगों के बीच उन्हीं के मुद्दे को लेकर चप्पल से सड़क नाप रही थीं।
पदयात्रा के बाद ममता बनर्जी मोदी के सारे आरोपों का एक-एक कर जवाब देते हुए कहा, 'बंगाल में सपने बेचने आए हैं। तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, बैंकों को बेचा जा रहा है। पीएम झूठे हैं, ये सब करना उनके कद के अनुरूप नहीं है। वह प्रतिष्ठित पद पर हैं, लेकिन हमेशा लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। ममता बनर्जी ने इस दौरान मोदी को देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री भी करार दिया। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी को घेरते हुए ममता ने कहा, 'वे कहते हैं बंगाल में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और दूसरे बीजेपी शासित राज्यों को देखें, वहां क्या हाल हैं। बंगाल में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं। पीएम झूठ न बोलें।' ममता ने कहा, 'मैने ऐसा झूठ पीएम कभी नहीं देखा।' उन्होंने चुनौती भरे अंदाज़ में मोदी को झूठ बोले कौवा काटे की कहावत भी याद दिलाई।
खेल के लिए तैयार हूं : ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने इस दौरान मोदी के खेल खत्म करने वाले बयान पर भी करारा पलटवार किया। कोलकाता की चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी ने आज एलान किया है कि इस बार 'दीदी' का खेल खत्म हो जाएगा। इसका जवाब देते हुए 'दीदी' ने कहा, 'खेला होबे, हम खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा, 'मैं सामना करने के लिए तैयार हूं। आप दिन और समय तय कर लो। मैं वन-टू-वन खेल का चैलेंज देती हूं। देखते हैं आप क्या खेल करते हैं। जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है।' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वे वोट खरीदना चाहते हैं, तो उनसे पैसा लेकर भी आप वोट टीएमसी को ही देना।'