'प्रेस फ्रीडम डे' पर आईबी मिनिस्टर की 'धमकी'

भारत प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में दो स्थान नीचे लुढ़का है.

Publish: May 04, 2020, 06:35 AM IST

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी ने देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री पर विदेशी प्रेस एजेंसियों को धमकाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस पार्टी ने यह आरोप सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के उस ट्वीट पर लगाया है, जिसमें उन्होंने भारत में प्रेस स्वतंत्रता की कथित तौर पर बुरी तस्वीर पेश करने वाले सर्वेक्षणों का भंडाफोड़ करने की बात कही.

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “भारत में मीडिया के पास लोगों को सूचित करने और उनका मार्गदर्शन करने की ताकत है. भारत में मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता है. हम जल्द ही उन सर्वेक्षणों का भंडाफोड़ करेंगे जिनमें देश में प्रेस की आजादी के बारे में खराब छवि पेश करने की कोशिश की गई है.”

कांग्रेस ने उनके इस ट्वीट पर लिखा, “भारतीय मीडिया की ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ पर टिप्पणी करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री खुले तौर पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को उनकी रिपोर्टिंग के लिए धमका रहे हैं. कितना बड़ा विरोधाभास है!”

 

स्वतंत्र पत्रकारिता की पैरवी करने वाले संगठन ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ के इस साल के सर्वे में वैश्विक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत पिछले साल के मुकाबले दो पायदान नीचे आ गया है. इस बार इसे 180 देशों की सूची में 142वां स्थान मिला है.

इससे पहले कांग्रेस ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नष्ट करने पर आमादा है.

कांग्रेस ने ट्वीट किया, “विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो पायदान लुढ़ककर 142वें स्थान पर पहुंच गया है. जब हम विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाएं तो हमें याद रखना चाहिए बीजेपी लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को नष्ट करने पर आमादा है और हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए.”