Harayana ByPoll Results 2020: बरोदा सीट पर कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को हराया
10 हजार वोटों के अंतर से इंदुराज नरवाल ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को हरा दिया है

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ बीजेपी के प्रत्याशी पहलवान योगेश्वर दत्त को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने पहले राउंड से बढ़त बनाई थी। इंदुराज नरवाल ने योगेश्वर दत्त को चुनावी अखाड़े में करीब 10 हजार वोटों वोटों के अंतर से पटखनी दी है।
पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे राउंड में बीजेपी के योगेश्वर दत्त आगे निकल गए। इसके बाद तीसरे राउंड में नरवाल ने बढ़त बनाई और इसके बाद हर राउंड में नरवाल आगे ही रहे। इंदुराज नरवाल को कुल 60367 वोट मिले और योगेश्वर दत्त को 49850 मत मिले। बरोदा सीट से इस बार 7 निर्दलीय समेत 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे। इनेलो से जोगेंद्र मलिक और लोसुपा से राजकुमार सैनी उम्मीदवार बनाया गया था। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भी योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त भी कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने योगेश्वर दत्त को हराया था।
उपचुनाव में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हुए थे। मतगणना को शांतिपूर्वक कराने के उद्देश्य से मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई थी। मोहाना के बिट्स कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था। 14 टेबल पर 20 राउंड में वोटों की गिनती हुई।