झाड़ फूंक और काला जादू कर रही है कांग्रेस: पीएम मोदी का अजीबोगरीब आरोप, कांग्रेस ने भी दिया करारा जवाब
महंगाई के विरोध में काले कपड़े पहनकर उतरी कांग्रेस का पीएम ने उड़ाया मज़ाक़, कहा काला जादू से जनता का विश्वास हासिल करना चाह रही है कांग्रेस, पलटकर कांग्रेस ने कहा जुमलाजीवी को बयान नहीं सूझ रहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस को लेकर अजीबोगरीब दावा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि विपक्ष द्वारा झाड़-फूंक और काला जादू किया जा रहा है। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी करारा पलटवार किया है। कांग्रेस ने काला कपड़ा पहने पीएम मोदी की तस्वीर डालते हुए कहा कि जुमलाजीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।
दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को हरियाणा के पानीपत में जैविक ईंधन प्लांट के उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं। सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी हताशा में ये लोग अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं।'
हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया।
— BJP (@BJP4India) August 10, 2022
ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा।
लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा। pic.twitter.com/hHuTmI1YNo
उन्होंने आगे कहा कि, 'हमने 5 अगस्त को देखा कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा। लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।'
ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 10, 2022
देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं। pic.twitter.com/YZNN8TCrCs
पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने लिखा कि, 'ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।'