CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग आज, गांधी परिवार के समर्थन में एकजुटता

Congress Working Committee: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए नेताओं ने जारी किए बयान, कहा सोनिया गांधी या राहुल गांधी ही संभालें कांग्रेस का नेतृत्व

Updated: Aug 24, 2020, 10:49 PM IST

नई दिल्ली। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक है। खबरें हैं कि CWC बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पद छोड़ने की घोषणा कर सकती हैं। इन अटकलों के बीच विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गांधी परिवार के नेतृत्व के प्रति एकजुटता दिखाई है। 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोनिया और राहुल को पूरा समर्थन देने का पत्र भेजा है। इसके अलावा कई राज्यों के पीसीसी चीफ ने भी गांधी परिवार के समर्थन में पत्र भेजा है। इनमें केरल के मुल्लापल्ली रामचंद्रन, तमिलनाडु के केएस अलागिरी, पंजाब के सुनील झाकर, कर्नाटक के डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र के बालासाहब थोरात और दिल्ली के अनिल चौधरी शामिल हैं।

Click Sachin Pilot: गांधी परिवार ने बताया पार्टी के लिए त्याग व बलिदान का अर्थ

सोनिया के अध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत के बीच इन नेताओं के इस समर्थन को पूर्व में पत्र लिखने वालों पर दबाव बनाने का प्रयास के रूप में देखा जा रहा है जिनमें गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्वीराज चौहान, वीरप्पा मोइली और कपिल सिब्बल शामिल हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान सोनिया गांधी के एक पत्र को भी पढ़ा जा सकता है।

Click Digvijaya Singh: यह कांग्रेस के एकमत होने का समय, CWC के पहले दिग्विजय सिंह ने कहा

पार्टी में नेतृत्व में बदलाव पर कुछ नेताओं की कथित चिट्ठी की खबर सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के अशोक गहलोतऔर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, एमपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह आदि ने कहा गांधी परिवार के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही पार्टी में जान फूंक सकते हैं और देश को बाहरी एवं भीतरी खतरों से बचा सकते हैं। एनडीए से निपटने के लिए कांग्रेस  को गांधी परिवार की ज़रूरत है। ऐसे समय में संगठन में परिवर्तन की बात न सिर्फ पार्टी बल्कि देश के हितों के खिलाफ भी होगी। 

Click कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग के पहले गांधी परिवार के समर्थन में तीन सीएम

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गांधी नेहरू परिवार के भारत के विकास में योगदान को याद करते हुए कहा हैकि चुनौती की इस घड़ी में पार्टी में एकजुटता बनाये रखना चाहिए। देश की वर्तमान  संकट की स्थिति से उबारने में सोनिया जी एवं राहुल जी ही एकमात्र आशा की किरण दिखाई देते हैं। देश की सम्पूर्ण जनता विशेषकर गरीब मजदूर एवं किसान, युवकों की आशायें कांग्रेस पर ही केन्द्रित हैं। हम सब कांग्रेस जन आपको आश्वस्त करना चाहते है कि देश के कांग्रेस पार्टी के लाखों-करोड़ो कार्यकर्ताओं की आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था है। हमें पूर्ण आशा है कि आपके ओजस्वी नेतृत्व में कांग्रेस पुनः नयी ऊँचाईयों को स्पर्श करेगी तथा देशवासियों के समक्ष उत्पन्न संकट एवं चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकेगी।