Sachin Pilot: गांधी परिवार ने बताया पार्टी के लिए त्याग व बलिदान का अर्थ

Congress Working Committee: कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक के पहले किया ट्वीट, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का समर्थन

Updated: Aug 24, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले एक एक कर के देश भर से तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राजस्थान कांग्रेस ने नेता सचिन पायलट भी अब पार्टी नेतृत्व में गांधी परिवार के बाहर से किसी व्यक्ति को शामिल करने पर अपनी असहमति जताई है। 

हाल ही में राजस्थान में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार करने वाले पायलट का कहना है कि 'श्रीमती गांधी और राहुल जी ने दिखाया है कि लोगों और पार्टी के अधिक से अधिक अच्छे के लिए बलिदान करने का क्या मतलब है। पायलट ने कहा कि यह आम सहमति बनाने और एकजुट होने का समय है।

Click  Digvijaya Singh: यह कांग्रेस के एकमत होने का समय, CWC के पहले दिग्विजय सिंह ने कहा

पायलट ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम एकजुट होंगे तो हमारा भविष्य और मजबूत होगा। ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल जी को पार्टी का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं। 

 

ज्ञात हो कि पिछले महीने जब राजस्थान की राजनीति में रस्साकशी अपने चरम पर थी। तब पायलट ने गहलोत पर यह आरोप लगाया था कि पिछले वर्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कांग्रेस के अंदर का गहलोत खेमा उनके खिलाफ षड्यंत्र करने में जुट गया था। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए पायलट का राहुल गांधी का समर्थन करना चौंकाने वाला नहीं है। दूसरी तरफ राजस्थान के राजनीतिक गतिरोध के थमने के बाद से ही पायलट को केंद्रीय कांग्रेस में जगह मिलने की खबरे हैं, ऐसे में पायलट का राहुल गांधी का समर्थन करना लाज़मी हो जाता है। 

Click CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी मीटिंग आज, गांधी परिवार के समर्थन में एकजुटता

सचिन पायलट से पहले चार राज्यों के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और वी नारायण स्वामी कांग्रेस की कमान गांधी परिवार से ही होने की वकालत कर चुके हैं। इसके अलावा अब तक कांग्रेस की कुल दस राज्यों की इकाइयां भी सोनिया और राहुल के पक्ष में खड़ी दिखाई दी हैं। मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमल नाथ ने भी सोनिया और राहुल का एक सुर में समर्थन किया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और सलमान खुर्शीद ने भी कांग्रेस के नेतृत्व में गांधी परिवार का समर्थन किया है।

आज कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक होने वाली है। जिसको लेकर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बैठक में पार्टी के नेतृत्व में फेरबदल हो सकता है। रविवार पूरे दिन इस बात की चर्चा गर्म रही कि कांग्रेस के कुछ आला दर्ज के नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर, गांधी परिवार से हटकर किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में कांग्रेस की बागडोर थमाने की बात कही है।