India Unsafe Under BJP: ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ कांग्रेस का हैशटैग, कहा-बीजेपी के हाथों में असुरक्षित है भारत
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, आज ट्वीटर पर कांग्रेस का हैशटैग 'इंडिया अनसेफ अंडर बीजेपी' यानी बीजेपी के हाथों में भारत असुरक्षित है ट्रेंड कर रहा है

नई दिल्ली। 'इंडिया अनसेफ अंडर बीजेपी' यानी भारत बीजेपी के हाथों में असुरक्षित है, यह कहना है मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का। कांग्रेस ने आज बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर इसी हैशटैग के साथ अभियान छेड़ दिया है। देखते ही देखते यह ट्वीटर पर टॉप थ्री ट्रेंडिंग टॉपिक्स में शामिल हो गया।
कांग्रेस के इस हैशटैग के साथ लोग अलग अलग मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं। कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सिलसिलेवार ट्वीट्स के माध्यम से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बीजेपी शासन का अर्थ ही असुरक्षा और हिंसा है। बीजेपी शासन के दौरान अपराध और हिंसा के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई। कांग्रेस सरकार के दौरान के आंकड़े और बीजेपी सरकार के आंकड़ों में अंतर सब बयान कर रहा है।'
बीजेपी शासन का अर्थ ही असुरक्षा और हिंसा है; बीजेपी शासन के दौरान अपराध और हिंसा के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई।
— Congress (@INCIndia) December 20, 2020
कांग्रेस सरकार के दौरान के आंकड़े और बीजेपी सरकार के आंकड़ों में अंतर सब बयान कर रहा है। #IndiaUnsafeUnderBJP pic.twitter.com/pH2yqL3SRR
इसी के साथ कांग्रेस ने एक ग्राफ भी साझा किया है जिसमें देश के छः प्रदेशों के कुल हिंसक अपराध को बताया गया है। इनमें बीजेपी शासित बिहार और यूपी में सबसे ज्यादा अपराध बताया गया है। एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने बताया है कि सिर्फ एक वर्ष में देश की बेटियों के खिलाफ 4 लाख से ज्यादा अपराध हुए हैं।
मोदी सरकार के असुरक्षित शासन में बेटियां असुरक्षित हैं, बेटियों के खिलाफ बढ़ते अपराध 'बेटी बचाओ' नारे की पोल खोल रहे हैं। प्रधानमंत्री के खोखले नारे बेटियों को बचाने में असफल रहे हैं। #IndiaUnsafeUnderBJP pic.twitter.com/IeCC61hBte
— Congress (@INCIndia) December 20, 2020
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार के असुरक्षित शासन में बेटियां असुरक्षित हैं, बेटियों के खिलाफ बढ़ते अपराध 'बेटी बचाओ' नारे की पोल खोल रहे हैं। प्रधानमंत्री के खोखले नारे बेटियों को बचाने में असफल रहे हैं।'
भाजपा का रामराज्य I#IndiaUnsafeUnderBJP pic.twitter.com/dLrOXtaX33
— Dr. Vipin Yadav (@VipinINC) December 20, 2020
इस हैशटैग के साथ कांग्रेस नेता डॉ विपिन यादव ने एनसीआरबी की हालिया रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि भारत में हर 16 मिनट में एक महिला का बलात्कार होता है।
PM care Fund
— Neeraj Kundan (@Neerajkundan) December 20, 2020
State GST Funds
Cut down or no Scholarships
Higher Fuel prices
Govt. companies on sale
Privatization of railways
सब खा लिया #IndiaUnsafeUnderBJP
पीएम केयर, स्टेट जीएसटी, सब खा लिया
कांग्रेस के छात्र विंग के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने लिखा है कि, 'पीएम केयर फंड, स्टेट जीएसटी फंड, स्कॉलरशिप, बढ़ते पेट्रोल के दाम, सरकारी कंपनियों की बिक्री, रेलवे का निजीकरण। सब खा लिया।'
Farmers are fearing for their livelihood,women for their safety, youth for their employment,states for their rights,Media,judiciary, RBI and other institutions for their independence, industries for their growth. How a country can progress in this situation? #IndiaUnsafeUnderBJP
— Jothimani (@jothims) December 20, 2020
वहीं कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि ने ट्वीट किया, 'किसान अपनी आजीविका के लिए, महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए, युवा अपने रोजगार के लिए, राज्य अपने अधिकार के लिए, मीडिया, न्यायपालिका, आरबीआई व अन्य संस्थान अपनी स्वतंत्रता के लिए, उद्योग अपने विकास के लिए डर रहे हैं। ऐसे में कैसे कोई देश प्रगति कर सकता है।'