महाराष्‍ट्र में 53 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई में 30 मीडियाकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित अधिकांश पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।

Publish: Apr 21, 2020, 07:01 AM IST

पूरे देश मे कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीच मुम्बई में 53 मीडियाकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित अधिकांश पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं। पत्रकारों की एक असोसिएशन के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते यहां मीडियाकर्मियों के कोरोना टेस्ट के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इस परीक्षण की रिपोर्ट अब मिलनी शुरू हुई है। अब तक मिली रिपोर्ट में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है पर कम से कम 30 मीडियाकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी व्यक्त की है। इस मामले में बृहनमुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि पत्रकारों के अधिकांश मामलों में कोई लक्षण प्रकट नहीं हुए थे। अब पॉजिटिव पाए गए सभी पत्रकारों को क़वारन्टीन में भेजा गया है।

पत्रकारों के विभिन्न संगठनों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी को मीडियाकर्मियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। यह शिविर मुंबई प्रेस क्लब के पास 16 और 17 अप्रैल को लगाया गया था। जिसमें पत्रकारों और फोटोग्राफरों सहित करीब 171 मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया था।