कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 24 लोगों की मौत, एक्टिव मामले 65 हजार पार

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 65683 है। रिकवरी की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।

Updated: Apr 24, 2023, 01:02 PM IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,178 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई है। देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ हो गई है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 7178 नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर 9.16 फीसदी है। रिकवरी की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन में रिकवर हुए मामलों की तुलना में नए मामले कम आए हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र ने बंद की MP में रैन बसेरा योजना, 119 रैन बसेरों पर पड़ेगा असर

देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 65683 है। रविवार के मुकाबले सोमवार के दिन देश में कोरोना के नए केस में हल्की राहत मिली है। एक्टिव मामलों की दर 0.15 फीसदी पर है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.67 फीसदी पर बनी हुई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 9.16 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 फीसदी है। बीते 24 घंटे में 9011 मरीज ठीक हुए हैं और कुल रिकवर मरीजों की संख्या 4,43,01,865 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई। इनमें आठ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।