Coronavirus India : 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 मामले

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 2.30 लाख और तमिलनाडु में 1.26 लाख मामले सामने आ चुके हैं

Publish: Jul 10, 2020, 11:29 PM IST

नई दिल्‍ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,506 मामले सामने आए। ये एक दिन के भीतर कोरोना वायरस का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह बताता है कि कोरोना वायरय कितनी तेजी से देश में फैल रहा है। नए मामलों के साथ अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,93,802 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 475 लोगों को कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में अब तक कोरोना वायरस से 21,604 लोग मारे जा चुके हैं। अब तक 4,95,513 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मामले बढ़कर 2.30 लाख हो गए हैं, वहीं राज्य में अब तक 9,667 लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में अब तक 1.26 लाख मामले सामने आ चुके हैं और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1.07 लाख मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

लगभग सात लाख 94 हजार मामलों के साथ अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस के 31 लाख से अधिक और ब्राजील में 17 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 5.54 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच अमेरिका में कोरोना वायर के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार मामले सामने आए हैं।