Coronavirus India: 24 घंटे में 69,239 नए मामले

Corona Updates: पिछले 16 दिनों में आए 10 लाख से ज्यादा नए मामले, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 30 लाख केस

Updated: Aug 24, 2020, 02:43 AM IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में रविवार को लगातार चौथे दिन बड़ा उछाल देखने को मिला है। रविवार को 69,239 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 912 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 30 लाख को पार कर गया है। इस बीच राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने का दर भी बढ़ा है और अबतक 22 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं रिकवरी रेट 74.89 प्रतिशत तक जा पहुंचा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 912 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 56 हजार 706 हो गया है। देशभर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 30 लाख 44 हजार 942 है। इनमें से 22 लाख 80 हजार 567 मरीज ठीक हो गए हैं वहीं 7 लाख 07 हजार 668 एक्टिव केस हैं। भारत ने 16 दिन पहले 20 लाख का आंकड़ा पार किया था यानी कि पिछले 16 दिनों में देशभर में 10 लाख नए मामले आए हैं।

भारत में कोरोना टेस्टिंग रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 8 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है। भारत में 22 अगस्त तक कुल 3 करोड़ 52 लाख 92 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत तक पहुंच गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है। भारत में मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है।

दुनियाभर में 8 लाख लोगों की मौत

शनिवार तक दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आठ लाख को पार कर गई है। इस महामारी ने 2 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोगों को अपने जद में लिया है। इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में 58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 1 लाख 80 हजार से ज्यादा ने अपनी जानें गंवाई है।