भारत में 6 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन, तीन बेंगलुरु, दो हैदराबाद और एक पुणे का व्यक्ति संक्रमित

25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच 33 हज़ार लोग ब्रिटेन से भारत आए हैं, इनमें 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

Updated: Dec 29, 2020, 05:42 PM IST

Photo Courtesy: WebMd
Photo Courtesy: WebMd

नई दिल्ली। भारत में भी आखिरकार कोरोना का नया स्ट्रेन प्रवेश कर ही गया। देश में अब तक कुल 6 लोग ऐसे हैं जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के रहने वाले कुल 6 मरीज़ इस म्यूटेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी व्यक्ति यूके से आए हैं। 

एक आंकड़े के मुताबिक 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच लगभग 33 हज़ार लोग यूके से भारत आए। जिनमें कुल 114 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। इन 114 लोगों में से 6 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया। इन 6 में से तीन लोग NIMHANS बेंगलुरु, दो हैदराबाद स्थित CCMB जबकि एक पुणे स्थित NIV में कोरोना के इस नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। 

बहरहाल इन सब लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। और उन्हें हेल्थकेयर फैसिलिटी में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। भारत से पहले नेदरलैंड, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी,जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन प्रवेश कर चुका है। हालांकि इस वायरस का जनक माना जाने वाला चीन इस स्ट्रेन से अछूता है।