Corona Impact in India: टूटे रिकॉर्ड 24 घंटों में 50 हजार Positive
Coronavirus India: संक्रमण से निपटने में सहायता के लिए इजराइल अपनी टीम भेजेगा, इजराइली रक्षा मंत्रालय के रिसर्च एक्सपर्ट्स की एक टीम स्पेशल फ्लाइट से पहुंचेगी दिल्ली

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का आंकड़ा 13 लाख के करीब पहुंच गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में अबतक के सबसे ज्यादा 49,310 नए मामले आए हैं वहीं 740 संक्रमितों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 12 लाख 87 हजार 945 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें 30,601 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 40 हजार 135 है। राहत की बात ये है कि देशभर में अबतक 8 लाख से ज्यादा मरीज इस महामारी से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा की वृद्धि हो रही है वहीं देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63.18 फीसदी तक जा पहुंचा है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अबतक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं वहीं पिछले 24 घण्टों में 3 लाख 52 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई है।
दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित लोग भारत में हैं। लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। अमेरिका में अबतक 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं ब्राज़ील में अबतक करीब 23 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें 84 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है।
देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब संक्रमण से निपटने के लिए इजराइल अपनी टीम भारत भेजेगा। इजराइल के दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक जल्द ही इजराइली रक्षा मंत्रालय के रिसर्च एक्सपर्ट्स की एक टीम स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेगी।