कोरोना से बेहाल भारत, एक दिन में आए 2.17 लाख नए मामले, 1185 की मौत और 15 लाख एक्टिव केस

भारत पर कोरोना का सबसे बड़ा अटैक, देश के 15 शहर दुनिया के सबसे बुरी तरह प्रभावित टॉप 20 शहरों की सूची में शामिल, टीकाकरण का कोई असर नहीं

Updated: Apr 16, 2021, 07:20 AM IST

Photo Courtesy: Aajtak
Photo Courtesy: Aajtak

नई दिल्ली। भारत के लिए कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक और भयावह साबित हो रही है। देशभर में संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने में अब टीकाकरण अभियान भी बेअसर नजर आने लगी है। पिछले 24 घंटे में 2.17 लाख नए मामले सामने आए हैं वहीं सक्रिय मामलों का आंकड़ा 15 लाख हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप-20 सबसे बुरी तरह से कोरोना प्रभावित शहरों में 15 शहर अकेले भारत के हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल जब से देश में कोरोना संक्रमण का फैलाव हुआ है तब से लेकर अबतक का यह सर्वाधिक दैनिक मामला है। इस दौरान 1,185 लोगों ने कोरोना से अपनी जानें गंवाई है। पिछले 6 महीनों में मौत का आंकड़ा भी अबतक का सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें: सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की कोरोना से मौत

केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 लाख 18 हजार 302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों की संख्या में आज मामूली वृद्धि हुई है। हालांकि, चिंता की बात यह है कि पिछले एक हफ्ते से जितने मरीज सामने आ रहे थे उसके आधे भी ठीक नहीं हुए। देश में कोरोना के कहर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनियाभर में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित 20 शहरों में 15 शहर अकेले भारत के हैं। देश के करीब 150 से ज्यादा जिलों में बेड, ऑक्सीजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की घोर किल्लत हो गई है।

देशभर में कुल कोरोना केस की बात करें तो अबतक कुल 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीं 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मृत्यु दर फिलहाल 1.24 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट करीब 89 फीसदी है। हालांकि, मौत को लेकर कई रिपोर्ट्स सरकारी आंकड़ों को गलत ठहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित हुए दिग्विजय सिंह, ट्वीट कर दी जानकारी

राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां गुरुवार को 61 हजार से ज्यादा मामले आए और 349 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश है जहां 22 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 15 हजार और मध्यप्रदेश में 10 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हालत भी बदतर होती जा रही है। यहां 16 हजार 699 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि 112 लोगों की मौत हुई।