भारत में पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले, 1761 की मौत, एक्टिव केस 20 लाख पार

भारत में सोमवार को लगातार चौथे दिन सामने आए ढाई लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस, एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की हुई मौत

Updated: Apr 20, 2021, 05:34 AM IST

Photo Courtesy: Business Today
Photo Courtesy: Business Today

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2.59 लाख से ज्यादा नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में ढाई लाख से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आया हो। सोमवार को देशभर में 1,761 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 170 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 89 हो गया है। सोमवार को 1,761 मौतों के साथ देश में कुल मौत का आंकड़ा 1 लाख 80 हजार 530 हो गया है। 

यह भी पढ़ें: अपने ही योग केंद्रों को नहीं बचा पाए बाबा रामदेव, 39 लोग हुए कोविड पॉज़िटिव

सबसे चिंता का विषय यह है कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 20 लाख 31 हजार 977 मामले हैं। यानी इतने लोग कोरोना से अभी जूझ रहे हैं। इस बीच थोड़ी राहत यह है कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 54 हजार 761 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 31 लाख 8 हजार 582 तक जा पहुंचा है।

राज्यों की बात करें तो देशभर में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में सोमवार को 59 हजार 924 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 351 लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। अकेले महाराष्ट्र में फिलहाल 6 लाख 76 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। उधर चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य में सोमवार को 8 हजार 426 नए मामले आए और 38 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अबतक एक दिन में सामने आए मामलों में यह सर्वाधिक है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 पीड़ितों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने की उठी मांग

दक्षिणी राज्य केरल भी कोरोना से बुरी तरह से जूझ रहा है। केरल में सोमवार को रिकॉर्ड 13 हजार 644 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों की मौत भी हुई है। केरल में एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी एक लाख को पार कर गया है। ओडिशा में भी सोमवार को अबतक के सर्वाधिक 4 हजार 445 कोरोना केस  दर्ज किए गए हैं। सभी राज्यों में कोरोना के भयावहता को देखते हुए भारत सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है।