सात राज्यों में बहुत तेजी से फैल रहा है कोरोना

देश के 28 जिलों में ट्रांसमिशन रेट राष्ट्रीय औसत 1.8 से अधिक है। इन 28 जिलों में पांच राजस्थान में, चार-चार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात से हैं।

Publish: Apr 26, 2020, 01:01 AM IST

कोरोना वायरस खतरे के बीच देशभर में लगे लॉकडाउन को एक महीना पूरा हो चुका है. इस बीच आईआईटी दिल्ली ने एक नए शोध में चिंताजनक जानकारी पेश की है. आईआर्ईटी दिल्ली ने पाया है कि देश के सात जिलों में कोरोना वायरस का प्रसार राष्ट्रीय औसत से अधिक तेजी से हो रहा है. इन सात राज्यों में देश के दो तिहाई कोराना वायरस मामले भी हैं.

कोरोना वायरस के प्रसार की गति धीमे से तेज के क्रम में रखने पर ये राज्य क्रमश: झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार आईआईटी दिल्ली ने अपनी इस रिसर्च को एक डैशबोर्ड पर डाला है और इसमें 19 राज्यों में कोरोना वायरस के स्थिति को दर्शाया जा रहा है. इस डैशबोर्ड में एक विशेष फीचर ट्रांसमिशन रेट है, जो यह दिखाता है कि एक पॉजिटिव व्यक्ति कितने लोगों में कोरोना संक्रमण फैला रहा है. इस आधार पर गुजरात का ट्रांसमिशन रेट 3.3 है. यह देश में सर्वाधिक है.

इस रिसर्च में पाया गया है कि देश के 28 जिलों में ट्रांसमिशन रेट राष्ट्रीय औसत 1.8 से अधिक है. इन 28 जिलों में पांच राजस्थान में, चार-चार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में, तमिलनाडु और महाराष्ट्र प्रत्येक में तीन, कर्नाटक और तेलंगाना में दो और पंजाब में एक स्थित है.

इन 28 जिलों से जुड़ी एक और बात सामने आई है कि ना केवल इनका ट्रांसमिशन रेट राष्ट्रीय स्तर से अधिक है, बल्कि अपने राज्यों के ट्रांसमिशन रेट से भी ज्यादा है. इससे पता चलता है कि अगर राज्यों में स्थिति पर नियंत्रण भी पा लिया जाए तो भी उन जिलों में संक्रमण के फैलते रहने की आशंका है.