Coronavirus India: एक दिन में 757 की मौत

Corona Impact in India: लगातार तीसरे दिन देश में आए कोरोना के 45 हजार से अधिक मामले

Updated: Jul 26, 2020, 10:17 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 13 लाख से पार हो गई। महज दो दिन पहले संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे। इस संक्रामक रोग से देश में पिछले एक दिन में 757 लोगों की जान गई है। यह बताता है कि देश में कोरोना वायरस महामारी लगातार विकराल होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई जबकि 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई। वहीं अब तक 8,49,431 लोग वायरस से उबर चुके हैं।

मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अब भी 4,56,071 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक करीब 63.54 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई।

असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में छह-छह, पंजाब में पांच, केरल और हरियाणा में चार-चार, बिहार और झारखंड में तीन-तीन तथा पुडुचेरी, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में एक-एक मरीज ने जान गंवाई है।