बंगाल की खाड़ी में फिर उठा तूफान, तमिलनाडु केरल में 4 दिन भारी बारिश की आशंका

चार दिन पहले ही तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार ने दस्तक दी थी

Updated: Dec 01, 2020, 01:19 PM IST

Photo Courtesy: Outlook
Photo Courtesy: Outlook

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान निवार से अभी लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि मौसम विभाग ने एक और तूफान की चेतावनी दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर तूफान उठ गया है। जिस वजह से तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। 1 से 4 दिसंबर तक लगातार बारिश हो सकती है। तूफान के दौरान इन तटीय इलाकों में 65-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। 

मौसम विभाग ने कहा है कि यह तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है और यह 2 दिसंबर को श्रीलंका के तट से टकराएगा। इस बीच, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसके चलते साउथ केरल में 3 दिसंबर को भारी बारिश होगी, जबकि 1 और 4 दिसंबर को बहुत ही ज़्यादा बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह लक्षद्वीप में 3 और 4 दिसंबर को भारी बरसात हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 दिसंबर की रात से ही हवाओं की रफ्तार तेज होने लगेगी। इस दौरान 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कोमोरिन एरिया (Comorin area), मन्‍नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) और तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप तट इसकी चपेट में आएंगे। मौसम विभाग ने एहतियातन मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी है। जो समुद्र में हैं, उन्हें भी हर हालत में तुरंत वापस आने को कहा है।