रूस से छात्रों ने मांगी सहायता, दिग्विजय ने लिखा पत्र
रूस में पढ़ने गए लगभग 400 छात्रों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से सहायता मांगी है। रूस के नालचिक शहर में रहने वाले ये छात्र वहां कोरोना वायरस फैलने से भयभीत हैं। सिंह ने छात्रों की सहायता के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।

भोपाल।
देश से बड़ी मात्रा में विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिए विदेशों में गए हुए हैं। मप्र, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र , उप्र सहित विभिन्न राज्यों के 400 विद्यार्थी रूस के नालचिक शहर में फंस गए हैं। कोरोना के कारण बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी है। हर चीज की किल्लत है। अपने फ्लैट में कैद इन विद्यार्थियों को खाने-पीने की सामग्री भी नहीं मिल रही है। इन छात्रों ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से सहायता मांगी है।
सिंह ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को एक पत्र लिखा है। रूस में फंसे 295 भारतीय छात्रों के संपर्क नंबर और पते सहित सूची भेजते हुए सिंह ने आग्रह किया है कि डॉ. जयशंकर भारतीय दूतावास को निर्देश दे कि वह रूस में इन विद्यार्थियों की देखभाल करे।