Coronavirus india : मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपये ज्‍यादा

lockdown 4.0 : यह अतिरिक्त राशि गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने में लगाई जाएगी.

Publish: May 18, 2020, 12:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवी और अंतिम बार मीडिया को संबोधित किया.

वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के लिए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये देगी. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वापस जा रहे हैं. उन्हें काम की कमी ना हो, इसलिए इस अतिरिक्त राशि की व्यवस्था की गई है. वित्त मंत्री ने बताया कि बजट में मनरेगा के लिए अनुमानित 61 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. अब 40 हजार करोड़ रुपये और दिए जाएंगे.

इससे पहले वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार को प्रवासी मजदूरों का पूरा ख्याल है और टेक्नोलॉजी के जरिए खातों में पैसा भेजा गया. उन्होंने कहा कि हम गरीबों तक फौरन मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 15 हजार करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग को दिए, वहीं राज्यों को 4,113 करोड़ रुपये दिए गए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा किया गया और टेस्टिंग किट एवं लैब के लिए 550 करोड़ रुपये दिए गए. उन्होंने बताया कि भारत में एक भी पीपीई बनाने वाली कंपनी नहीं थी, आज 300 यूनिट हैं. यह आपदा में अवसर और आत्मनिर्रभर भारत के हमारे संकल्प को दिखाता है.