जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, 5 आतंकी ढेर, दो जवान भी घायल

कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, आतंकियों के शव मिलने बाकी हैं।

Updated: Dec 19, 2024, 12:06 PM IST

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कादर बेहिबाग इलाके में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पांच आतंकवादी मारे गए। इस गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, संविधान के खिलाफ है भाजपा: राहुल गांधी

इससे पहले 16 जून को भी शाह ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।