Jaipur Metro: जयपुर की अंडरग्राउंड मेट्रो में आज से कीजिए सफर, किराया ई-रिक्शा से भी कम

Metro Rail: परकोटे में मेट्रो ट्रेन चलने का जयपुर निवासियों का सपना आखिरकार साकार, सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

Updated: Sep 23, 2020, 08:28 PM IST

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के निवासियों को अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर वर्चुअल उद्घाटन के जरिये अंडरग्राउंड मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे से अंडरग्राउंड मेट्रो के दरवाजे आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। जयपुर मेट्रो के 5 महीने से बंद पड़े बाकी रूट का संचालन भी आज ही से शुरू हो गया है।

ई-रिक्शा से भी कम है किराया

फिलहाल यह मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक के लिए संचालित होगी। चांदपोल से बड़ी चौपड़ का किराया महज़ 6 रुपए है जो कि एक ई रिक्शा के किराए से भी कम है। खास बात यह है कि अभी मेट्रो में टोकन सिस्टम नहीं रखा गया है। यात्री अभी स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा कर सकेंगे। यह मेट्रो महज़ 26 मिनट में 11.3 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इस मेट्रो को 3149 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसका ट्रायल मंगलवार को किया जा चुका है।

जयपुर मेट्रो में अब कुल 11 स्टेशन हो गए हैं। पहले मानसरोवर से चांदपोल तक 9 स्टेशन थे उसके बाद चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक दो नए स्टेशन बनाए गए हैं। बड़ी चौपड़ पर बनाए गए मेट्रो स्टेशन में वैसे तो प्रवेश के लिए चार गेट हैं, लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल दो ही गेट खुलेंगे। प्रवेश के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाती उपाय किए जाएंगे।