गैस लीक, 10 की मौत, सैंकड़ों बीमार

भोपाल गैस त्रासदी की तरह विशाखापट्टनम में आधी रात एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ। गैस के रिसाव में 10 की मौत और सैकड़ों के बीमार होने की सूचना है।

Publish: May 07, 2020, 09:44 PM IST

Photo courtesy : ET energyworld
Photo courtesy : ET energyworld

भोपाल गैस त्रासदी की तरह आंध्र प्रदेश में आधी रात एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ। अभी इस हादसे में एक बच्‍चे सहित 10 लोगों की मौत की सूचना है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। गैस के रिसाव के बाद 5 गांवों सहित पूरे इलाके को खाली करवाया गया है।  

समाचार एजेंसियों के अनुसार विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में एलजी पॉलीमर्स लिमिटेड में सुबह करीब 3 बजे गैस लीक हुई।  वेस्ट जोन की एसीपी स्वरूपा रानी ने बताया कि केमिकल गैस का यह रिसाव करीब 3 किलोमीटर में फैल गया है। इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हालत नियंत्रण से बाहर होता देख प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है।

 

सरकारी अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है। रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई।

गांवों से लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।

 

एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री की स्थापना 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर्स के नाम से की गई थी। कंपनी पॉलिस्टाइरेने और इसके को-पॉलिमर्स का निर्माण करती है। 1978 में यूबी ग्रुप के मैकडॉवल एंड कंपनी लिमिटेड में हिंदुस्तान पॉलिमर्स का विलय कर लिया गया था और फिर यह एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री हो गई।

राहुल गांधी ने गैस हादसे पर शोक जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर संभव सहायता करने के लिए कहा है। 

 

गैस के असर से बचने के लिए लोग दौड़े या बाइक पर निकल गए। रास्ते  में वे गैस के प्रभाव से अचेत हो कर गिर पड़े। उनकी स्थिति का वीडियो दिल दहलाने वाला है।