टीकाकरण बढ़ाने के लिए मणिपुर में अपनाया गया अनूठा तरीका, टीका लगवाने पर टीवी, कंबल और फोन देने की घोषणा

मणिपुर के इंफाल में वेस्ट जिला प्रशासन ने इस नई पहल की शुरुआत की है, इसके लिए तीन अलग अलग तारीख तय किए गए हैं, जिस दिन टीका लगवाने के बदले लोगों को इनाम दिया जाएगा

Publish: Oct 17, 2021, 12:11 PM IST

इंफाल। मणिपुर में टीकाकरण दर को बढ़ाने के लिए इंफाल में प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करने के मन बनाया है। टीके की डोज लगाने वाले लोगों को इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके लिए तीन अलग अलग दिनों को निर्धारित किया गया है। 

इंफाल वेस्ट जिला प्रशासन 24 अक्टूबर से इस पहल की शुरआत करने जा रहा है। इस अभियान का नाम वैक्सीन की डोज लें और इनाम पाएं रखा गया है। 24 अक्टूबर के अलावा 31 अक्टूबर और 7 नवंबर रखा गया है। 

इन तीनों दिनों में से किसी एक दिन पर टीका लगवाने पर लोगों को इनाम दिया जाएगा। इनाम के तौर पर लोगों को टीवी, कंबल और फोन दिया जाएगा। इसके लिए टीकाकरण शिविर के साथ साथ लकी ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा। 

यह सारी कवायद टीकाकरण दर को बढ़ाने को लेकर है। ताकि लोगों में किसी तरह से टीके को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके। अब तक देश भर में 97 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।