पूर्वी लद्दाख में LAC से पीछे हटेंगे भारत-चीन के सैनिक, 3 चरणों में होगी वापसी

चुशुल में हुई मीटिंग में दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि पैंगोंग त्सो से सेनाओं को तीन चरणों में हटाया जाएगा

Updated: Nov 11, 2020, 10:31 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी पिछले कई महीनों से विवाद अब खत्म होने वाला है। भारत-चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख के कुछ हिस्सों से हटने पर सहमति बन गई है। दोनों देश 3 दिनों तक रोज 30 प्रतिशत सेना वापस बुलाएंगे। बताया जा रहा ह कि दोनों देशों के सैनिक वापस उसी तैनाती वाली जगह पर पहुंच जाएंगे जहां वे अप्रैल-मई के महीने में थे।

गौतलब है कि 6 नवंबर को भारत और चीन के बीच आठवें दौर की कोर कमांडर मीटिंग हुई थी। जिसमें भारत की तरफ से विदेश मत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव और डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) बिग्रेडियर घई शामिल हुए थे। चुशुल में हुई इस मीटिंग में दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि पैंगोंग त्सो से सेनाओं को तीन चरणों में हटाया जाएगा। पहले टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों की वापसी होगी। दूसरे चरण में फिंगर एरिया से तीन दिन में सैनिक हटेंगे। आखिर में एलएसी से सैनिकों को पीछे हटाया जाएगा।

आपको बता दें, भारत पूरी सतर्कता के साथ इस मसले पर आगे बढ़ रहा है। क्योंकि इसी साल जून में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष देखने को मिला था। जिसके बाद चीन पर विश्वास कर पाना आसान नहीं है। चीन की उस कायराना हरकत में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों ने अपने हजारों सैनिक आमने-सामने तैनात कर दिए थे।