Jammu and Kashmir: पुलिस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
Srinagar Terrorist Attack: नौगाम बाईपास के पास आतंकियों ने की गोलाबारी, इस हमले में तीन जवान घायल हुए, उपचार के दौरान दो जवानों का निधन

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में दो जवान शहीद हुए हैं। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है। इस आतंकी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। उपचार के दौरान दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। तीसरे घायल जवान मोहम्मद अशरफ की हालात स्थिर है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
#Terrorists fired #indiscriminately upon police party near #Nowgam Bypass. 03 police personnel injured. They were shifted to hospital for treatment where 02 among them attained #martyrdom. Area cordoned off. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 14, 2020
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने पुलिस और सेना के काफिले पर हमले तेज कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था।