ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आजमाया मॉडलिंग में हाथ, फैशन शो में रैंप वॉक करते नजर आए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे रैंप पर वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में शामिल होने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। भाजपा में आकर सिंधिया ने अपने सियासी तौर तरीकों में काफी बदलाव लाया है। इसी बीच अब उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया है। दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में सिंधिया रैंप वॉक करते नजर आए हैं।
दरअसल, सिंधिया दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे तीन दिवसीय अष्ट लक्ष्मी महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। यहां आयोजित फैशन शो में उन्होंने भी शिरकत की। सिंधिया उतर -पूर्वी क्षेत्र का चमचमाता हुआ ऐरी सिल्क जैकेट पहनकर रैंप पर उतरे और जलवा बिखेरा। इस दौरान उपस्थित जज और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके रैंप वॉक का जोरदार स्वागत किया।
यह तीन दिवसीय अष्ट लक्ष्मी महोत्सव दिल्ली में 6 से 8 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया है। इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसका मकसद पूर्वोत्तर भारत की उस विशाल सांस्कृतिक विरासत के अकूट भंडार को राष्ट्रीय पटल पर रखना है जो पूर्वोत्तर के पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं, परंपराओं और जीवन शैली की श्रृंखला को एक साथ लाता है।
बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों के विकास मंत्री होने के नाते सिंधिया इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने पूर्वोत्तर के परंपरागत परिधान को पहनकर रैंप पर प्रदर्शन किया। बहरहाल, राजनीति मंचों से अलग फैशन शो में सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला। जब वे रैंप वॉक के लिए आए तो किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे थे। वहीं साथ में सुकांत मजूमदार भी क्रीम की जैकेट पहने हुए थे।
यह भी पढ़ें: इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आज, आयोजन स्थल पर बजरंग दल के युवकों ने किया हंगामा
पूर्वोत्तर संस्कृति का जश्न मनाते हुए फैशन शो में रैंप पर चले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने इस एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘वास्तव में यह संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव है! पूर्वोत्तर भारत की जीवंत शैलियों को प्रदर्शित करने वाले फैशन शो में एक अद्भुत समय बिताया! प्रत्येक राज्य को प्रतिभाशाली कलाकारों और मॉडलों द्वारा खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया था। अपने सहयोगी सुकांत मजूमदार के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'