MP: लापता बच्ची की खोज के लिए परिजनों का विलाप
Rajgarh: 7 साल की बेटी 20 दिन से ग़ायब है और MP Police सुन नहीं रही फ़रियाद, परेशान परिजनों ने यूँ लगाई गुहार

भोपाल। प्रदेश के राजगढ़ में सड़क पर लोट रहे इन ग्रामीणों की ये तस्वीर जिसने भी देखी वह प्रदेश की BJP सरकार और पुलिस को कोसे बिना नहीं रह सका। ये ग्रामीण 20 दिनों से लापता अपनी 7 साल की बेटी को खोज लाने की माँग कर रहे हैं। जब पुलिस ने इनकी नहीं सुनी तो ये नेशनल हाईवे पर आ कर इस तरह गुहार करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ ज़िले की नरसिंहगढ़ तहसील के ग्राम अंबेडकर नगर से 20 दिन पहले से 7 साल की मासूम चाँदनी लापता है। परिजनों को गाँव के हाई एक व्यक्ति पर शक है मगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो बदहवास परिजन नेशनल हाई वे 12 पर विलाप करने लगे। परिवार का दु:ख देखकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
इस दौरान जाम में फंसे BJP सांसद रोडमल नागर ने हस्तक्षेप किया। किसी भी तरह र 7 दिन में बच्ची को खोज लाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे।