राज्यसभा में निर्विरोध जाएंगे सुशील मोदी, आरजेडी ने नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

आरजेडी ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारने के अपने निर्णय के बारे में कहा, बिहार सुशील मोदी से मुक्ति चाहता है

Updated: Dec 03, 2020, 10:18 PM IST

Photo Courtesy : The Quint
Photo Courtesy : The Quint

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राज्यसभा में निर्विरोध चुन लिए जाएंगे। संसद के ऊपरी सदन में  सुशील मोदी की एंट्री का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि महागठबंधन ने सुशील मोदी के खिलाफ चुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला किया है। ऐसे में सुशील मोदी के बिना किसी विरोध के राज्यसभा में जाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुशील मोदी का नामांकन, महागठबंधन नहीं ले पाया अबतक कोई फैसला

बिहार सुशील मोदी से मुक्ति चाहता है, इसलिए नहीं उतारा उम्मीदवार : आरजेडी 

सुशील मोदी के खिलाफ महागठबंधन द्वारा कौनसा उम्मीदवार उतारा जाएगा, इस पर काफी समय से मंथन चल रहा था। लेकिन अब पशोपेश की यह स्थिति दूर हो गई है। आरजेडी के नेता चितरंजन गगन ने हिंदी के एक प्रमुख अखबार से कहा कि बिहार सुशील मोदी से मुक्ति चाहता है। इसलिए महागठबंधन ने बिहार की मुक्ति की राह में रोड़ा न बनने का फैसला लिया है। महागठबंधन सुशील मोदी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा।  

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव में आरजेडी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया था। लेकिन बीजेपी रीना पासवान के नाम पर राज़ी नहीं हुई। चिराग पासवान को उम्मीद थी कि पिता की मृत्यु के कारण रिक्त हुई सीट के लिए बीजेपी उनकी मां की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी। लेकिन बीजेपी द्वारा रीना को समर्थन न किए जाने की स्थिति में चिराग ने एलजेपी की ओर से चुनाव में कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया। चिराग पासवान ने राजेडी द्वारा रीना पासवान को बिना शर्त समर्थन दिए जाने का धन्यवाद भी किया था।