केदारनाथ में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत 7 लोगों की मौत

केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि घाटी में घना कोहरा था इस वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

Updated: Oct 18, 2022, 08:21 AM IST

केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें दो पायलट सहित और पांच तीर्थयात्री सवार थे। इस हादसे में सभी 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ है।

श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गई। रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की जगह पर घना कोहरा है और हल्की बर्फबारी भी हो रही है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। उन्होंने कहा है उत्तराखंड सरकार से हादसे पर बात हो रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।