मलयालम फ़िल्म अभिनेता पी.बालाचंद्रन का निधन,62 वर्ष की उम्र में ली आख़िरी सांस

पी.बालाचंद्रन कुछ समय से बीमार चल रहे थे, आज सुबह 5 बजे अपने निवास पर अंतिम सांस ली

Updated: Apr 05, 2021, 11:13 AM IST

photo courtesy: bansal
photo courtesy: bansal

दिल्ली। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता,पटकथा लेखक पी.बालाचंद्रन ने  62 साल की उम्र में वाइकोम स्थित अपने आवास पर आख़री सांस ली। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

बालाचंद्रन का पूरा नाम पदमनाभम बालाचंद्रन नायर था।उनका जन्म केरल के कोल्लम में 2 फरवरी1952 में हुआ था। वे मलयालम फ़िल्म में अभिनेता के अलावा स्क्रिप्ट राइटर भी थे। उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत 1982 में आई फ़िल्म गांधी से की थी।इसके अलावा उन्होंने त्रिवेंद्रम लॉज, साइलेंस और थैंक्यू जैसी कई फ़िल्मो में अभिनय किया है।

बालाचंद्रन ने स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम किया है।उन्होंने अंकल बन,पुलिस, कल्लू कोनडोरू  पेन्नू  जैसी फ़िल्मो के लिए स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2012 में इवान मेघारूपम फ़िल्म का निर्देशन भी किया था। बालाचंद्रन एक नाटककार भी रहे हैं। उन्होंने कई थियेटर प्ले के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी। पावन उस्मान प्ले के लिए केरल साहित्य अकेदमी पुरस्कार और प्रोफेशनल नाटक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।