मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 20 मार्च तक के लिए भेजे गए तिहाड़

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दस मार्च को सुनवाई होगी

Updated: Mar 06, 2023, 04:58 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। आप नेता को अब 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में रहना होगा। 

दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई हुई। सीबीआई ने कोर्ट में मनीष सिसोदिया की हिरासत बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का फैसला कर लिया। 

सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से अपने साथ भगवद्गीता और पेन रखने की अनुमति मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अनुमति देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत को चौदह दिनों के लिए बढ़ा दिया। 

हालांकि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दस मार्च को सुनवाई भी होनी है लेकिन इतना तो है कि अब उन्हें अपनी होली तिहाड़ में ही मनानी होगी।

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। आप इसे अपने खिलाफ एक राजनीतिक साजिश बता रही है।