अपराधियों ने सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला, आगरा में बेखौफ खनन माफि़याओं का आतंक

आगरा के थाना सैयां के अयेला चौराहे की घटना, रविवार सुबह खनन माफियाओं ने सिपाही सोनू चौधरी को तब कुचलकर मारने की कोशिश की, जब वे चौराहे से गुजर रहे उनके ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश कर रहे थे

Updated: Nov 09, 2020, 06:18 AM IST

Photo Courtesy: Navbharat Times
Photo Courtesy: Navbharat Times

आगरा। यूपी के आगरा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यहां एक सिपाही को चेकिंग के लिए खनन माफिया का ट्रैक्टर रोकना भारी पड़ गया। खेरागढ़ में खनन माफियाओं ने सिपाही के ऊपर टैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस और एसपी सिटी बोत्रे रोहने प्रमोद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि थाना सैयां के अयेला चौराहे पर रविवार सुबह वहां से गुजर रहे खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टरों को सिपाही सोनू चौधरी ने रोकने की कोशिश की। लेकिन बैखोफ बदमाशों ने सोनू पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश अएला से सोन गांव तक फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जहां पुलिस ने एक ट्रैक्टर को मौके से पकड़ लिया। वहीं दूसरे ट्रैक्टर को बदमाशों लेकर भाग गए।

गंभीर हालत में सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। सिपाही सोनू चौधरी अलीगढ़ के जट्टारी के रहने वाले थे और 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे।

खनन माफिया इन दिनों राजस्थान से अवैध खनन लेकर मुख्य मार्ग की बजाय गांवों के चोर रास्तों से निकल रहे हैं, पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इसलिए सैयां थाने में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार, सिपाही सूरज, सुनील, सुधीर, शिशुपाल और सोनू चौधरी ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए निकल पड़े थे। इसी दौरान ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में सोनू चौधरी की मौत हो गई।