चिराग पासवान की पार्टी को एक और झटका, 200 से अधिक नेता होंगे बीजेपी में शामिल

बेतिया में एलजेपी के प्रखंड अध्यक्षों के साथ साथ कुल 150 पंचायत अध्यक्ष बीजेपी में शामिल होंगे, इन नेताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया है

Updated: Mar 02, 2021, 07:23 AM IST

Photo Courtesy: Timesnownews.com
Photo Courtesy: Timesnownews.com

बेतिया/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम के बाद से ही लोक जनशक्ति पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पार्टी के पश्चिमी चंपारण के दो सौ से अधिक नेता आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। ये सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इन नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने के लिए बेतिया के एक विवाह भवन में मिलन समारोह आयोजित किया गया है।

बेतिया में आज मिलन समरोह के दौरान एलजेपी के पांच प्रखंड अध्यक्षों के साथ साथ 150 पंचायत अध्यक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सीतामढ़ी के पूर्व एलजेपी नेता विश्वनाथ कुशवाहा ने बीजेपी के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम से पहले एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला है। कुशवाहा ने कहा है कि चिराग पासवान अपने आसपास रहने वाले कुछ लोगों की ही सुनते हैं। पार्टी में पूरी तरह से लोकतंत्र समाप्त हो गया है। कुशवाह ने टिकट बंटवारे से नाराज़ हो कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। 

विधानसभा चुनावों में एलजेपी एनडीए से अलग हो कर चुनाव लड़ी थी। चुनावों में एलजेपी कुछ कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन उसने नीतीश कुमार की पार्टी JDU को काफी नुकसान पहुंचाया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बीजेपी नीतीश सरकार में पहले की तुलना में ज़्यादा मज़बूत हो गई। लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के बाद एक एक कर तमाम नेता एलजेपी से किनारा कर रहे हैं। 

वैसे बीजेपी के लिए अपने सहयोगी दलों में तोड़फोड़ करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सात में से छह विधायकों को बीजेपी ने तोड़ लिया था। जिससे राज्य में जेडीयू के सिर्फ एक विधायक बच गए थे। जेडीयू ने इस मामले में काफी नाराज़गी भी जाहिर की थी, लेकिन बिहार में बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ज्यादा सख्ती दिखाने की हालत में नहीं हैं।