तीन हफ्तों में सबसे ज्यादा आए कोरोना के मामले, 43 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

मंगलवार को देश भर में कोरोना के 43,654 मामले सामने आए, वहीं 640 मरीजों की जान चली गई

Updated: Jul 28, 2021, 05:16 AM IST

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मंगलवार को दर्ज किए गए। बीते दिन देश भर में 43 हजार से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आए। पांच दिनों बाद एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंचा है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत में 43,654 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 640 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 41,678 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की और लौटे। इस लिहाज से कुल संक्रमितों के आंकड़े में 1336 एक्टिव केस का इजाफा हुआ है। 

इस महामारी की शुरुआत से अब तक देश भर में 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक 3 करोड़ 6 लाख और 63 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। तीन लाख 99 हजार से ज्यादा लोग इस समय देश भर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

अनुमान के मुताबिक अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में कोरोना की तीसरी लहर के शुरू होने की आशंका है जो कि सितंबर आते आते अपने चरम पर पहुंच सकती है। संक्रमण को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। जिसमें तेजी लाने के लिए विपक्ष और खासकर राहुल गांधी मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक 27 जुलाई तक देश भर में 44 करोड़ 61 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।