शाम चार बजे मिलेगी आर्थिक पैकेज की पूरी जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्थिक पैकेज की जानकारी देंगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देंगी. प्रधानमंत्री ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि यह पैकेज देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के समय में यह आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में सरकार का पहले का आर्थिक पैकेज और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कदम भी शामिल होंगे.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to address the media at 4 pm today. #EconomicPackage (file pic) pic.twitter.com/I1N5JjhkSe
— ANI (@ANI) May 13, 2020
वहीं आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के पहले के आर्थिक पैकेज और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए कदमों को अगर हटा लिया जाए तो सरकार 20 लाख करोड़ नहीं बल्कि 11 से 12 लाख करोड़ रुपये ही खर्च करने जा रही है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि आज तक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी आर्थिक पैकेज में सरकार और केंद्रीय बैंक एक साथ आए हों क्योंकि दोनों के कामकाज अलग हैं. सरकार के पास वित्तीय जिम्मेदारियां हैं और केंद्रीय बैंक के पास मौद्रिक नीतियां बनाने की जिम्मेदारी.
विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक पैकेज पूरी तरह से वित्तीय खर्च होता है और अर्थव्यवस्था को तुरंत बूस्ट करता है, इसलिए इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए. केंद्रीय बैंक को इसमें शामिल नहीं किया जाना चाहिए. विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि सरकार ने 1.76 लाख करोड़ का जो पहला पैकेज दिया, उसकी वित्तीय सहायता कोरोना संकट के ना होने पर भी मिलनी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को राष्ट्र के नाम अपने पांचवे संबोधन में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सुझाव के आधार पर इसे लागू किया जाएगा और 18 मई से पहले देशवासियों को इसकी जानकारी दे दी जाएगी.