Lockdown 4.0: श्रमिक ट्रेन चलाने के लिए राज्यों की अनुमति जरूरी नहीं

केंद्र सरकार लगातार आरोप लगा रही थी कि राज्य पर्याप्त ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रहे.

Publish: May 20, 2020, 05:22 AM IST

रेलवे ने कहा कि विशेष श्रमिक ट्रेनों के परिचालन के लिए गंतव्य राज्यों की सहमति की जरूरत नहीं है.

गृह मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए इन ट्रेनों को चलाने के वास्ते रेलवे के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की.

रेलवे के प्रवक्ता राजेश बाजपेई ने कहा, ‘‘श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए उन राज्यों की सहमति की आवश्यकता नहीं है जहां यात्रा समाप्त होनी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘नई एसओपी के बाद उस राज्य की सहमति लेना अब आवश्यक नहीं है जहां ट्रेन का समापन होना है.’’
गृह मंत्रालय ने यह आदेश ऐसे समय में जारी किया है जब केंद्र सरकार लगातार गैर-बीजेपी शासित राज्यों पर पर्याप्त ट्रेन चलाने की अनुमित ना देने का आरोप लगा रही है. हालांकि, विभिन्न गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार के इस आरोप से इनकार किया है.

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ इन ट्रेनों को मंजूरी देने के मामले में पीछे हैं.