चुनाव में जितना लड़ना था लड़ लिया, अब देश के लिए लड़ने की बारी: पीएम मोदी

मैं देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों न हो, आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं, हम गत जनवरी से लेकर के, हमारे पास जितना सामर्थ्य था, जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली। अगले 5 साल देश के लिए लड़ना है: पीएम मोदी

Updated: Jul 22, 2024, 12:19 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा संसद सत्र आज से शुरू हो गया है। संसद के बजट सत्र के 12 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र में 22 दिनों की अवधि के दौरान 16 बैठकें होंगी। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जितना लड़ना था लड़ लिया, अब देश के लिए लड़ने की बारी।

पीएम मोदी ने कहा, 'साथियो, मैं देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों न हो, आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं, हम गत जनवरी से लेकर के, हमारे पास जितना सामर्थ्य था, जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली। जनता को जो बताना था बता लिया, अब वो दौर समाप्त हो गया। अब सभी सांसदों का कर्तव्य है सभी दलों की जिम्मेदारी है, हमने लड़ाई लड़ ली। अगले 5 साल देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है। एक और नेक बनकर जूझना है।'

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आज बहुत दुख के साथ कहना है- कुछ सांसद 5 साल के लिए आए। कुछ को 10 साल का मौका मिला। कई को अपने क्षेत्र की बात करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि कुछ दलों की नकारात्मक राजनीति ने देश की संसद के महत्वपूर्ण समय को अपनी विफलताएं ढांकने के लिए दुरुपयोग किया।

उन्होंने आगे कहा, 'मैं सभी दलों से कहूंगा, आने वाले 4-साढ़े चार साल देश को समर्पित होकर संसद का उपयोग करें। जनवरी 2029 जब चुनाव का वर्ष होगा, तब जाइये मैदान में। उस छह महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए। तब तक सिर्फ देश, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए जनभागीदारी का जनआंदोलन खड़ा करें।'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है, उसमें यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव के तौर पर देख रहा हूं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे और साथियों को गर्व का विषय है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई और तीसरी पारी के पहले बजट का सौभाग्य प्राप्त हो। यह भारत की अत्यंत गौरवपूर्ण घटना के तौर पर देश देख रहा है।