उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर UT के मुख्यमंत्री पद की शपथ, राहुल-प्रियंका समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए।

Updated: Oct 16, 2024, 05:41 PM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नई सरकार मिल गई है। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद शपथ ली। इसके साथ ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ग्रहण की। 

शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, AAP नेता संजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज मौजूद रहे। यह कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ। 

समारोह में उमर अब्दुल्ला के साथ ही सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इसके अलावा, सकीना इट्टू और जावेद राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं, कांग्रेस ने फैसला किया है कि वो सरकार में शामिल नहीं होगी, उनका कोई विधायक मंत्री नहीं बनेगा। कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

शपथग्रहण के बाद उमर अब्दुल्ला ने VIP कल्चर को खत्म करने की दिशा में पहला कदम उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई ग्रीन कॉरिडोर या यातायात रोक नहीं होना चाहिए। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए और सायरन का इस्ते कम से कम किया जाए। किसी भी तरह की आक्रामक हाव-भाव से पूरी तरह बचना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण अपनाने को कह रहा हूं। हर चीज में हमारा व्यवहार लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं।"

जम्मू कश्मीर में नई सरकार की गठन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'आज, जम्मू-कश्मीर में INDIA जनबंधन के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ।जम्मू-कश्मीर में INDIA की सरकार, न्याय की, उम्मीदों की, बरकत की सरकार बनेगी। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की सरकार है जो विधानसभा से लेकर दिल्ली तक हर एक प्रदेशवासी के हक़ और अधिकार के लिए लड़ेगी।'