रिकॉर्ड बनाने के लिए भाजपा शासित सरकारों ने की वैक्सीन की जमाखोरी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या पता, मोदी सरकार को औषधि के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलने वाला हो

Updated: Jun 23, 2021, 04:47 AM IST

Photo Courtesy: The Economic Times
Photo Courtesy: The Economic Times

नई दिल्ली। 21 जून को टीकाकरण रिकॉर्ड स्थापित करने का दावा करने वाली मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि महज़ रिकॉर्ड बनाने के लिए भाजपा शासित राज्यों ने वैक्सीन की जमाखोरी की। ताकि 21 जून को वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड को दर्शा कर मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपा सके। पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मुझे उम्मीद है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन किंग बनने के लिए शिवराज सरकार ने घटा दी थी वैक्सीनेशन की संख्या, सवालों के घेरे में एमपी सरकार का रिकॉर्ड

पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। "एक दिन" के टीकाकरण के विश्व "रिकॉर्ड" के पीछे यही रहस्य है।मुझे यकीन है कि इस "करतब" को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए।'मोदी है, मुमकिन है' को अब पढ़ना चाहिए 'मोदी है, चमत्कार है'।

दरअसल यह सारा विवाद उस खुलासे के बाद शुरू हुआ है जिसके मुताबिक भाजपा शासित राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने के लिए टीकाकरण अभियान से पहले वैक्सीन की जमाखोरी की। पी चिदंबरम ने इस सिलसिले में एक आंकड़ा भी जारी किया है, जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात की सरकारों ने अभियान के दिन से पहले टीकाकरण में भारी कमी कर दी। 

मध्यप्रदेश सरकार ने तो रविवार को टीके के सिर्फ 692 डोज ही लगाए। जबकि उत्तर प्रदेश में रविवार को 8,800 डोज लगाए गए। यही हाल भाजपा शासित बाकी राज्यों का रहा। लेकिन सोमवार को अचानक ही टीकाकरण में इन राज्यों में वृद्धि देखी गई। जिसके बाद से ही मोदी सरकार और भाजपा शासित सभी सरकारें विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।