बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को किया गिरफ्तार, जाप अध्यक्ष ने कहा, बेईमानों को बेनकाब करने की मिली सज़ा

पप्पू यादव लॉकडाउन में लोगों को ऑक्सीजन और इंजेक्शन जैसी ज़रूरी चीजें मुहैया करा रहे हैं, हाल ही में उन्होंने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सेवा में लगी एम्बुलेंस का भी पर्दाफाश किया था

Updated: May 11, 2021, 05:17 AM IST

Photo Courtesy : Asian Age
Photo Courtesy : Asian Age

पटना। बिहार पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थिति उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पप्पू यादव को गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान ले जाया गया है। इसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने दी है। जाप नेता ने कहा है कि उन्हें बेईमानों को बेनकाब करने की सज़ा मिली है। 

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा, 'मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है।' पप्पू यादव ने अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या, भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।लोगों को बचाऊंगा।बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!' 

दरअसल पप्पू यादव को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अमूमन पप्पू यादव को जनता को ऑक्सीजन सहित तमाम ज़रूरी चीजें मुहैया कराते देखा जाता है। पप्पू यादव ने ही हाल ही में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस कांड का पर्दाफाश किया था। जहां एम्बुलेंस को बीजेपी नेता के लिए बालू ढोने का काम में लगाया गया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव के खिलाफ इसी पर्दाफाश करने के सिलसिले में कार्रवाई की गई है।